दरभंगा, मार्च 19 -- कमतौल। करवा गांव में पिछले 26 वर्षों से हो रहे चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को कलश शोभायात्रा से हुआ। यज्ञ स्थल से 501 कन्याएं पवित्र जल भरने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर गाजे-बाजे के साथ बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पश्चिम खिरोई नदी में पहुंची। वहां से पवित्र जल भरकर महावीरी झंडा स्थल पर पहुंचकर कलश रखा। मौके पर सिटी एसपी अशोक चौधरी, जाले बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ रूपेश कुमार, कमतौल पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी आदि थे। इसके अलावा महावीरी झंडा महोत्सव आयोजक नवयुवक पूजा कमेटी करवा के अध्यक्ष भूषण यादव, सैयद तनवीर अहमद, राम हृदय यादव, मोहन गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...