रुडकी, अक्टूबर 7 -- करवाचौथ का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में त्योहार की रौनक लौट आई है। मंगलवार को बाजारों में दिनभर महिलाओं की चहल-पहल बनी रही। दुकानों में चूड़ियां, साड़ियों और श्रृंगार सामग्री की बहार ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। सिविल लाइंस, पुराना बाजार, गणेशपुर, सुभाष नगर और रामनगर जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही भीड़ रही। महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों, डिजाइनर सूट, मेंहदी, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी करती नजर आईं। कहीं, मेंहदी लगाने वालों के पास लंबी कतारें दिखीं, तो कहीं ब्यूटी पार्लरों में पहले से बुकिंग के चलते भीड़ लगी रही। पूजन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भारी आवाजाही रही। व्यापारियों के अनुसार, करवाचौथ के दौरान सबसे अधिक मांग पारंपरिक साड़ियों, चूड़ियों, सोलह श्रृंगार, मिठाइयों और उपहारों की रहती है...