मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लीची के लिए जाने जानेवाला मुजफ्फरपुर अब केवल अपने स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरण जागरूकता के लिए भी पहचान बना रहा है। करवाचौथ के पावन अवसर पर लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें परंपरा, कला और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। अभियान के संस्थापक और पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में इस आयोजन को साकार किया गया, जिसमें लोक कलाकार इंदु सोनी एवं ज्ञानदीप संस्थान की छात्राओं ने मिलकर डिवाइन लीची आर्ट के माध्यम से विशेष करवाचौथ थाली को सजाया। इस अवसर पर तैयार की गई थाली न केवल सौंदर्य और परंपरा की प्रतीक थी, बल्कि इसके माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि हर त्योहार को पर्यावरण और संस्कृति से जोड़कर मनाया जा सकत...