गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- रेवाड़ी,संवाददाता। गांव रामपुरा में करवाचौथ की रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर भूखी-प्यासी पत्नी को एक शराबी पति ने ज्वलनशील पदार्थ थिनर छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। मां को बचाने आई बेटी को भी आग के हवाले कर दिया। उसने खुद को भी आग लगा ली। पति-पत्नी की हालत गंभीर होने पर रोहतक रेफर कर दिया गया है। गांव रामपुरा का मनोज पेंटर का काम करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह पत्नी-बेटी के साथ गांव में रहता है। करवाचौथ के दिन उसकी 37 वर्षीय पत्नी अनिता ने पति मनोज की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत रखा था। उसने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और चांद देखकर व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार करने लगी। पति मनोज रात साढ़े आठ बजे काम से लौटा तो वह शराब पिये हुए था। पत्नी ने गुस्सा जताया...