उरई, अक्टूबर 11 -- उरई। करवाचौथ पर भी इंदिरा नगर की 6 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही। इससे दिन भर मोहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं देर शाम तक भी बिजली आपूर्ति बाहर न होने से मोहल्ले में अंधेरा पसरा रहा। आए दिन मोहल्ला इंदिरा नगर की बिजली आपूर्ति गड़बड़ हो जाती है। वहीं शुक्रवार को करवाचौथ के दिन दोपहर 2 बजे से इंदिरा नगर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से धड़ाम हो गई। त्यौहार के दिन भी बत्ती गुल होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और बिजली विभाग की कार्यशैली की प्रति उनमें आक्रोश नजर आया। दोपहर से गुल हुई बत्ती देर शाम तक भी आपूर्ति बहाल नहीं होने से शाम ढलते ही पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब गया। मोहल्ला निवासी किशन वर्मा, सुधा वर्मा, रमेश, आकाश, जितेंद्र, रामकृष्ण ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी बिजली आपूर...