रिषिकेष, अक्टूबर 6 -- करवाचौथ को लेकर तीर्थनगरी के बाजार सज गए हैं। 10 अक्टूबर को होने वाले करवाचौथ के लिए क्षेत्र की महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में 10 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर बाजारों में चहल-पहल भी बढ़ गई है। श्रृंगार के सामानों के अलावा पूजन सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। सुभाष चौक, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, झंडा चौक, क्षेत्र रोड समेत अन्य बाजारों में पूजा और श्रृंगार सामग्री वाली दुकानें सजी हुई हैं। महिलाएं पूजा के लिए मिट्टी का करवा (छोटा घड़ा), चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, सुपारी, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री खरीद रही हैं। वहीं, श्रृंगार के लिए चूड़ी, बिंदी, साड़ियां, जेवरात आदि की खरीदारी भी जमकर ह...