आगरा, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ पर्व पर अपने साजन के लिए सजने को महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीददारी होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिल रहे हैं। करवाचौथ को लेकर महिलाओं एवं दुकानदारों में उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजारों में काफी चहल कदमी है। 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले करवा चौथ पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह दिखाई देने लगा है। शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा उप बाजार भी बुधवार को भीड़ से गुलजार रहे। खरीददारों में महिलाओं की अधिक भीड़ थी जो करवाचौथ पर्व को लेकर उनका उत्साह बता रही थी। उपबाजार, मीना बजार, अग्रवाल मार्केट, चोला मार्केट में महिलाओं की भीड़ सौंदर्य प्रसाधन विक्रेताओं के यहां लगी थी। चूड़ी विक्रेताओं के यहां भी महिलाओं की भीड़ थी। पूजा सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन के साथ-साथ उपहार विक्...