लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- रंग-बिरंगे परिधानों, गूंजती डांडिया बीट्स और उत्साह से भरे माहौल के बीच अग्रवाल महिला संघ ने करवा चौथ सेलिब्रेशन विद डांडिया बीट्स का जोरदार और भव्य आयोजन किया। शहर की महिलाएं और युवतियां इस खास मौके पर बड़ी संख्या में शामिल हुईं। हर कदम पर उत्सव की रौनक, संगीत की ताल और नृत्य की जोश भरी ऊर्जा देखने को मिली। जिससे पूरे हॉल में खुशी और उमंग का माहौल बना रहा। शहर में स्थिति होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में हर आयु वर्ग की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आईं और कार्यक्रम को और भी रंगीन तथा मनोरंजक बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राशि अग्रवाल ने की, जबकि मंच संचालन मीना और नूपुर अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक संभाला। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं और विशेष आकर्षणों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। करवा क्वीन का खिताब प्रीत...