अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम अब करवट लेने लगा है। बीते दो दिनों तक हुई बारिश के बाद गुरुवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा। दिन में धूप तो निकली, लेकिन उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने तपिश को कम कर दिया। सुबह और देर शाम के समय हल्की सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान धीरे-धीरे गिरने लगेगा। सर्दी की शुरुआत महसूस की जा सकेगी। गुरुवार को दिनभर मध्यम हवा के साथ साफ आसमान छाया रहा। सुबह टहलते समय लोगों ने हल्की ठंड महसूस की। कई लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक दिन में धूप रहेगी, लेकिन रातें ठंडी होती जाएंगी। साफ आसमान के कारण रात में तापमान में गिरावट आएगी, ओस की मात्रा भी बढ़ेगी। पिछले दो दिन तक शहर में ...