पटना, नवम्बर 19 -- धनरुआ प्रखंड के बहरामपुर ओपी अंतर्गत कररुआ नदी डूबने से सात वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना नसरतपुर में मंगलवार दोपहर की है। मृतक नसरतपुर निवासी ओमप्रकाश कुमार का इकलौता सौरभ कुमार था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शाम को शव बरामद कर लिया था। परिजनों के मुताबिक, सौरभ की मां धान काटने जा रही थी। चुपके से पीछे-पीछे सौरभ भी जाने लगा। नदी किनारे चलने के दौरान अचानक फिसलकर वह गहरे पानी में समा गया। कुछ देर बाद लोगों को बच्चे के नदी में गिरने की सूचना मिली तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शाम में बच्चे का शव बरामद कर लिया। इसके बाद चीख-पुकार मस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद सौरभ की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में है और गांव में मातम...