पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में मंगलवार को केन्द्रीय सरना स्थल पोखराहा कला स्थित प्रशाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथलेश उरांव एवं संचालन जिला सचिव शंकर उरांव ने किया।अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिला अध्यक्ष मिथलेश उरांव ने बताया कि करम मिलन समारोह 2025 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह का आयोजन बुधवार, को किया जाएगा इस अवसर पर झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों और गांवों से हजारों की संख्या में सरना श्रद्धालु पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा- मांदर, नागड़ा, लाल पाड़ साड़ी, धोती, पगड़ी और गमछा के साथ शामिल होंगे। समारोह में आदिवासी संस्कृति, परंपरा औ...