पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू के तत्वावधान में केन्द्रीय सरना स्थल पोखराहा कला करम मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मिथिलेश उरांव ने कहा कि करम मिलन समारोह बुधवार को आयोजित होगी। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चरमा लिंडा उपस्थित रहेंगे। बैठक का संचालन सचिव शंकर उरांव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि करम मिलन समारोह में शामिल होने वाले लोग आदिवासी वेषभूषा ,मांदर, नगाड़ा, लाल पाड़ साड़ी, धोती,गमछा अपने रीति रिवाज के साथ भाग लेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...