रांची, अगस्त 31 -- तोरपा, प्रतिनिधि। झारखंड चेरो रौतिया समाज की ओर से रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर अम्मापकना में करम महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर इंटर व मैट्रिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक करमा नृत्य प्रस्तुत किया। घंटो नाच गान का दौर चला। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाडी उपस्थित रहे। समाज की ओर से अतिथियों का शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिरसु सिंह, जगनारायण सिंह, विशेश्वर सिंह, सहजू सिंह, सोनू सिंह, राजेन्द्र सिंह, मदन सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...