लोहरदगा, अगस्त 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।आदिवासी कर्मचारी समिति, लोहरदगा द्वारा आयोजित आगामी करम पूर्व संध्या समारोह 31 अगस्त के सफल संचालन और संपादन के लिए समाहरणालय मैदान, लोहरदगा में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत होंगे। साथ ही साथ अतिविशिष्ट अतिथि उपायुक्त डा कुमार ताराचंद, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेन्द्र मुंडा उपस्थित रहेंगे। बैठक में समिति के सदस्यों के उक्त कार्यक्रम के संचालन के लिए कार्य आवंटन भी किया गया। डीसी-एसपी को निमंत्रण पत्र दिया गया। बैठक में सुधीर उरांव ने कहा कि करम पूर्व संध्या आस्था उल्लास का पर्व झारखण्ड का एक मुख्य त्यौहार है। समारोह न्यू नगर भवन में सुबह...