सिमडेगा, अगस्त 28 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिंतुका पंचायत के वीर शहीद बख्तर साय मुंडल सिंह चौक, नवागांव केवेटांग में सनातनी संस्कृति करमा महोत्सव का आयोजन दो सितंबर को प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर करमा पूर्व संध्या के नाम से विभिन्न मंडलियों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गीत की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। करमा पूजा समिति ने सभी नृत्य एवं गायन मंडलियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...