चतरा, दिसम्बर 4 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के करमा पैक्स में चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें गिरेंद्र यादव और मनोज कुमार यादव ने अध्यक्ष पद के लिए, वहीं कार्यकारणी पद के लिए दस लोगों ने नामांकन किया है। गुरूवार को नामांकन के बाद 8 दिसंबर को नामांकन पर आपत्ति कर सकेंगे, 16 दिसंबर को नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 19 दिसंबर को मतदान है। उम्मीदवार अपना नामांकन के तुरंत बाद प्रचार प्रसार में लग गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...