चतरा, सितम्बर 2 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि. प्राकृतिक पर्व करमा को लेकर पत्थलगड्डा के बाजारों में मंगलवार को खूब चहल पहल रही। सुभाष चौंक पर सेव, केला और टमाटर खरीदारों की भीड़ मंगलवार को दोपहर से ही लगी रही। ज्ञात हो कि कई वर्षों बाद इस बार सेब 50 रुपए किलो, केला 25 से 30 रुपए दर्जन मिल रहा है। वहीं टमाटर बाजार के आधे दाम पर यानि 30 रुपए किलोग्राम मिल रहे हैं। जिसे खरीदने के लिए दिन भर ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। यहां पर सेब, केला एवं टमाटर इन दिनों बाजार भाव से कम मूल्य पर मिलने के कारण भारी मात्रा में खपत हो रहा है। कम कीमत के कारण लोग जरूरत से ज्यादा खरीद रहे हैं। वहीं पत्थलगड्डा के बाजारों में अभी मिर्ची 80 से 100 रुपए किलोग्राम, भिंडी 40, खीरा 30, कांदा 40, करेली 40, ओल 50 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से मिल रहा है। जिससे ग्राहकों के थाली स...