पलामू, जुलाई 11 -- छतरपुर। प्रखंड क्षेत्र के करमाचराई पंचायत सचिवालय में अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार ने राजस्व शिविर लगकर आम लोगों की समस्याओं को सुनी और निपटारा करने का प्रयास किया। अंचल अधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती पंचायतों में राजस्व शिविर का उद्देश्य लोगों की जमीन संबंधित परेशानी को दूर करना है। छतरपुर प्रखंड मुख्यालय में जो काम होगा उसे उन्हीं के पंचायत में राजस्व शिविर लगाकर निपटारा किया जायेगा। इससे अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगना पड़ेगा। हर सप्ताह अलग-अलग पंचायतो में राजस्व शिविर लगया जायेगा। चराई के शिविर में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, अंचलकर्मी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...