चतरा, सितम्बर 17 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। चौहान क्लब टोनाटांड़ फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को सेवाल करमा बनाम गिद्धौर के बीच खेला गया। गिद्धौर की टीम ने सेवाल करमा की टीम को हराकर विजेता बना। रेफरी के रूप में गौतम चंद्रवंशी रहे वहीं मंच संचालन रितेश सिंह ने किया। इस मौके पर कप्तान अभिषेक कुमार सिंह उप कप्तान प्रेम कुमार सिंह अभिभावक लक्ष्मी सिंह श्यामदेव सिंह रामस्वरूप सिंह महेंद्र सिंह मुन्ना सिंह अर्जुन सिंह कुंदन सिंह कैलाश सिंह सुरेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह दिनेश सिंह उपस्थित थे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रुपया व बड़ा कप, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 रुपया व छोटा कप, तृतीय पुरस्कार के रूप में कप मैन ऑफ द सीरीज को छोटा कप दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुकेश पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क...