सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के क्रीड़ा प्रांगण में चल रहे टीचर्स प्रीमियर लीग-दो क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। जिसमें महिला संवर्ग में करमा व पुरूष में कोन की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। पहला सेमीफाइनल मैच चोपन और कोन ब्लाक के शिक्षकों के बीच मैच हुआ। जिसमें कोन ने चोपन को आसानी से पराजित करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच दुद्धी और म्योरपुर ब्लाक के बीच खेला गया। जिसमें म्योरपुर ने 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में रोमांचक मुकाबले में दुद्धी की टीम 95 रन ही बना सकी। इस तरह फाइनल मुकाबले में कोन और म्योरपुर की टीम आमने सामने रही। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोन ने म्योरपुर के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा। कोन की तरफ से अशोक 34, और विनय 30 रनों क...