लातेहार, फरवरी 28 -- मनिका,प्रतिनिधि। रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ अंर्तगत करमाही मोड़ के समीप गुरुवार की शाम दामर भरी टैंकर (डब्लू33एफ2987) पलट गई। इस घटना में टैंकर चालक जगदीश चौहान का एक पैर टूट गया और उसे गंभीर चोट भी लगी हैं। हालांकि खलासी पूरी तरह सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार टैंकर कलकता से दामर भरकर डाल्टनगंज की ओर जा रही थी। तभी करमाही मोड़ के समीप तीखा मोड होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और टैंकर पलट गई । घटना के बाद घायल चालक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...