धनबाद, दिसम्बर 13 -- बलियापुर। करमाटांड़ व कुसमाटांड़ बांधटांड़ में शुक्रवार को आदिवासियों का महत्वपूर्ण पर्व सोहराय धूमधाम से शुरू हुआ। मौके पर मांदर आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों व गीतों के साथ डांगराखूंटा का आयोजन किया गया। लोगों ने नाचते-गाते डांगराखूंटा का आनंद उठाया। कार्यक्रम का प्रारंभ कुलदेवता मारांग बुरूंग जाहेर ऐरा की पूजा-अर्चना व पूर्वजों के स्मरण से हुआ। मौके पर झामुमो नेता राजेन्द्र किस्कू के आवास पर सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, जग्गु महतो, समीर कुमार मुर्मू, हैदरअली, जंगबहादूर महतो, सुशील हेंब्रम, अनिल टुडू, अरनव सरकार, नरेश हेंब्रम, अब्दुल कादिर, भुवन रवानी, राजीव देव, लक्ष्मण रवानी, विमल रवानी, सुशील हेंब्रम, नुनुलाल हेंब्रम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...