बस्ती, जुलाई 16 -- रुधौली। बखिरा मार्ग पर स्थित सुरवार कला से करमा कला को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे हो जाने से बारिश के मौसम में जलभराव होता है। इस वजह से लोगों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने आवाज उठाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बारिश के मौसम में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जलभराव होने से बाइक सवार गिरकर घायल हां रहे हैं। करमाकला निवासी रविप्रताप सिंह ने बताया कि रूधौली-बखिरा मार्ग पर स्थित सुरुवार कला से करनाकला गांव को जाने वाली लगभग दो किलोमीटर पिच रोड की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश में पूरी सड़क कीचड़ से सराबोर हो जाती है। सउ़क नहीं बनने से लोगों में गहरा आक्रो...