हमीरपुर, नवम्बर 10 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में रविवार से शुरू हुए मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को करमपुर और सैफई हॉस्टल के बीच हुए मुकाबले में करमपुर ने एकतरफा जीत हासिल की। शुरुआत से ही करमपुर की टीम ने बढ़त बनाकर रखी। मुकाबले के पहले ही हॉफ में करमपुर की टीम ने दो गोल दागकर मुकाबला अपने पाले में कर लिया। इसी के अगले क्वार्टर में सैफई ने लगातार दो गोल कर मुकाबला बराबरी पर खड़ाकर रोमांचक कर दिया। इसके बाद करमपुर ने अंतिम क्वार्टर में लगातार तीन गोल दागकर मुकाबला 5-2 से अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश कर दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले करमपुर के मोनू राजभर मैन आफ द मैच चुने गए। आज के मैच में रेफरी की भूमिका सुनील गुप्ता, रूपेंद्र कुमार ने निभाई जबकि रिजर्व अंपायर की भूम...