हमीरपुर, नवम्बर 11 -- मौदहा। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला करमपुर और लखनऊ साईं की टीमों के मध्य खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे महोबा निवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव चौधरी सागर सिंह ने खेल के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रगान के बाद मुकाबले को शुरू कराया। जिसमें मैच के शुरुआत में ही लखनऊ की टीम ने अपने पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर में करमपुर के ऊपर एक गोल दागकर 1-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद करमपुर ने दूसरे क्वार्टर के 23वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपना पहला गोल दाग मुकाबला 1-1 से बराबर कर रोमांचक मोड़ पर ला दिया। इसके बाद शुरू हुए दूसरे हॉफ के तीसरे क्वार्...