गुमला, जून 18 -- गुमला। गुमला-सिसई मार्ग स्थित करमडीपा चौक पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह और सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष के नेतृत्व में अभियान के दौरान 52 बाईक चालकों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों, हेलमेट उपयोग और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।बाईक चालकों को गुड समेरिटन योजना और हिट एंड रन मामलों में मिलने वाली सरकारी सहायता की जानकारी भी दी गई। इस दौरान पंपलेट और पुस्तिकाएं वितरित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...