साहिबगंज, सितम्बर 1 -- बरहेट । थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के करमटोक पहाड़ पर वनरक्षी अमित कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम को छापेमारी कर 170 पीस सेमल लकड़ी का चीरा हुआ पटरी जब्त किया गया है। इसे वनविभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वन रक्षी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। करमटोक पहाड़ स्थित एक घर से लकड़ी बरामद किया गया है। एक वनकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी मुन्ना नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...