गिरडीह, जुलाई 1 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के करमजोरा मोड़ पर हूल दिवस के मौके पर एक समारोह आयोजन किया गया। इसके पूर्व अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध संथाल हूल के अग्रदूत रहे सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला देकर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर पारंपरिक परिधान से विभूषित आदिवासी महिलाओं ने भी सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर समारोह में वक्ताओं ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध संथाल हूल में सिदो कान्हू चांद भैरव और फूलो झानो की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि इन क्रांतिकारियों से प्रेऱणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया था जबकि बेंगाबाद बीडीओ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...