भभुआ, जनवरी 25 -- पेज चार की एक नजर खबर करमचट बायां नहर की सफाई नहीं,नहर में लगी हैं घास भगवानपुर,एक संवाददाता। प्रखंड के करमचट के बायां रमावतपुर नहर में गाद और लगी घास की सफाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण रवि की गेहूं फसल की सिंचाई के लिए ओरगांव और दवनपुर टेल गांव तक पानी पहुंचाने में रुकावट पैदा हो रही है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि इस नहर की अभी सही ढंग से खुदाई नहीं हुई है। जिससे नहर की ऊंचाई अधिक होने से अंतिम छोर तक इसका पानी नहीं पहुंच पाता है। नहर में घास भी जंगल की तरह लगी हुई है। जिससे नहर के पानी का बेग भी प्रभावित हो रहा है। फोटो परिचय 25-भभुआ-15-करमचट नहर के रमावतपुर गांव के पास नहर में लगी घास मुंडेश्वरी में धार्मिक न्यास की झंडातोलन समारोह की तैयारी पूरी भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम स्थि...