सोनभद्र, अगस्त 5 -- अनपरा,संवाददाता। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने स्थानीय प्रेक्षागृह में रंगीली तीज - रिमझिम सावन की थीम पर हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनायी। शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर शिव वंदना की प्रस्तुति से किया गया। सचिव तूलिका श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। पारंपरिक परिधान में हाथों में मेंहदी और हरी हरी चूड़ियों के साथ सज धजकर भारी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं। पारंपरिक लोकगीत कजरी व सत्तर के दशक के गीतों पर नृत्य,ट्रेंडी डांस ,स्किट,नृत्य की रसधार में सावनी फुहार का जमकर आनंद उठाया। चयनकर्ताओं ने करबी दास को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा । मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विनीता मार्कंडेय , द्वितीय स्थान पर शालिनी श्रीवास्तव रहीं। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू सिंह तथा द्वितीय स्थान...