पटना, दिसम्बर 3 -- जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया के पास पुलिस ने हेरोइन तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने दो तस्करों से 22.84 ग्राम हेरोइन बरामद किया। मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में वैशाली के राघोपुर के रहने वाले मनीष और राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों पेशे से चालक हैं, इसी की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी करते थे। सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि ट्रेन के जरिए असम से हेरोइन की सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम को पटना जंक्शन भेजा गया। जांच के दौरान दो संदिग्ध पकड़े गए। तलाशी में उनके पास से हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे म्यांमार और उत्तर पूर्व के राज्यों के गिरोह से जुड़े हैं। नेटवर्क से बिहार और पूर्वी भारत के कई ...