प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हजरत मोहम्मद मुस्तफा के नवासे और करबला के 72 शहीदों की याद में रविवार को मोहर्रम की 10वीं का जुलूस अकीदत और गम के माहौल में निकाला गया। शहर का भ्रमण करते हुए सभी ताजियादार रंजीतपुर चिलबिला स्थित करबला पहुंचे और मातम करते हुए ताजिया शरीफ और अलम शरीफ के फूल दफन किए गए। अंत में करबला में मजलिसे मोहर्रम का आयोजन किया गया। मोहर्रम की 10वीं का जुलूस रविवार को शहर के अलग-अलग स्थलों से निकाला गया। ताजियादारों के साथ मातम करने वालों में तमाम युवा भी शामिल रहे। अलग अलग मोहल्लों से निकाले गए जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए चौक घंटाघर पर जुटे। इसके बाद अखाड़ेबाजों से अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। करतब देखने के लिए चौक घंटाघर पर पहले से ही लोगों की भीड़ जमा थी। अजीतनगर, पुराना मालागो...