सहारनपुर, जुलाई 4 -- मोहर्रम के मौके पर सबील-ए-हुसैन लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर करबला की प्यास को याद किया गया। मेटाडोर स्टैंड पर अंजुमन ए गुंचा ए इस्लाम कमेटी ने इंसानियत और सेवा की मिसाल पेश करते हुए सबील-ए-इमाम हुसैन का आयोजन किया। इस अवसर पर जगह-जगह करबला की तासीर को बयान करते कहा कि जो जुल्म करबला में हुआ फिर नहीं हुआ। लोग श्रद्धा से शरबत पीते और इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर भावुक होते नजर आए। कमेटी सदस्यों ने राहगीरों का सेवा भावना से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...