किशनगंज, अगस्त 12 -- किशनगंज। संवाददाता करप्शन मुक्त सीमांचल के नारे के साथ रविवार को वी केयर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉक्टर आसिफ सईद के नेतृत्व में ठाकुरगंज में एक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली ठाकुरगंज के आजाद नेशनल कॉलेज से शुरू हुई। जागरूकता रैली एमएच आजाद नेशनल कॉलेज से शुरू होकर गरीबनवाज चौक,ताराबारी, दिघलबैंक, टप्पू, हरवाडांगा, चांदनी चौक होते हुए तुलसिया पहुंची। तुलसिया में एक जनसभा का अयोजन किया गया। जनसभा में वी केयर फॉर ठाकुरगंज के संस्थापक डॉक्टर आसिफ सईद ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सीमांचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। साथ ही जनसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इन मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया की, इन मुद्दों को कैसे बेहतर बनाना है। सीमांचल सहित किशनगंज जिले को कैसे बेहतर बन...