जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- करपी, निज संवाददाता उत्पाद विभाग की गाड़ी से अलावल चक जैसी घटना कभी भी करपी क्षेत्र में घटित हो सकती है। क्योंकि उत्पाद पुलिस के द्वारा किसी चौमुंहान पर जांच की जाती है, जिससे गुस्साए लोग उत्पाद पुलिस पर टूट पड़ते हैं और उत्पाद पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार में भागने लगती है। एक सप्ताह पूर्व ही जगदेव चौक पर उत्पाद विभाग के द्वारा मोटरसाइकिल रोक जांच करने से गुस्साए लोग टूट पड़े थे। लोगो की गुस्सा देख पुलिस तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने लगी थी। इस क्रम में घटना भी घटित हो सकती है। कुछ माह पूर्व मखमिलपुर में भी पुलिस को दबे पांव भागना पड़ा था। बताते चले कि करपी जगदेव चौक एवं मखमिलपुर में तीन ओर सड़क जाती है। शराब सेवन करने वाले लोग रामापुर या मखमिलपुर से इसी रास्ते वापस लौटते है। इस वजह से पुलिस के द्वारा इन स्थानों पर शाम में ...