जहानाबाद, जून 14 -- करपी, निज संवाददाता। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड मुख्यालय करपी में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। पंचायत सरकार भवन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक गुड्डू शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा फरवरी माह में बंसी सरवाली बॉर्डर पर बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण का विरोध किया गया था। इसके लिए प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे पंचायत के मुखिया सरपंच एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों को एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जहां ग्रामीणों की इच्छा होगी वही होगी। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देकर यह मांग किया था कि जहां पंचायत सरकार भवन बन रहा है वह करपी पंचायत के एकदम अंतिम सीमा पर स्थित है। अत: वहां पंचायत सरकार भवन निर्माण का...