जहानाबाद, जनवरी 20 -- 21 जनवरी के बाद अमीनों के माध्यम से अतिक्रमण की पहचान कराई जाएगी चिन्हित किए गए अतिक्रमणकारियों को दिया जाएगा विधिवत नोटिस हिन्दुस्तान असर करपी, निज संवाददाता। करपी बाजार के मुख्य पथ से अतिक्रमण हटाया जाएगा। 21 जनवरी के बाद अमीनों के माध्यम से अतिक्रमण की पहचान कराई जाएगी। चिन्हित किए गए अतिक्रमणकारियों को विधिवत नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें 10 दिन का समय दिया जाएगा, ताकि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। यह जानकारी अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने दी। विदित हो कि आपके अपने अखबार हिंदुस्तान अखबार में अतिक्रमण की समस्या पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जा रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। करपी अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि करपी क्षेत्र के मुख्य पथ ...