जहानाबाद, जून 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार का ट्रांसफार्मर मंगलवार की सुबह जल गया। जिसके फलस्वरुप बाजार अंधेरे में डूब गया । स्थानीय लोगों के द्वारा जनरेटर से किसी प्रकार काम चलाया जा रहा है। हालांकि जो लोग सक्षम नहीं है उन्हें गर्मी में विकट परिस्थिति से भी पढ़ना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग किया है कि अतिशीघ्र बाजार में ट्रांसफार्मर लगाया जाए ।ग्रामीणों का कहना है कि यहां या तो अधिक पावर का ट्रांसफार्मर लगाया जाए या फिर ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाए। क्योंकि लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिल रही है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं रहने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...