जहानाबाद, नवम्बर 10 -- करपी प्रखंड क्षेत्र में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के 137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं कुल 109065 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे करपी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। ऐसे में मतदान की सारी तैयारियां प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। करपी प्रखंड क्षेत्र में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के 137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 109065 मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 57460 मतदाता पुरुष जबकि 51603 महिला मतदाता हैं। दो मतदाता ट्रांसजेंडर है। प्रखंड क्षेत्र में पांच पंचायत ऐसे हैं जो अरवल विधानसभा क्षेत्र में पड़ते हैं। शहर तेलपा, केयाल, बेलखरा, बम्भई तथा रामपुर चाय करपी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत हैं, लेकिन अरवल विधानसभा क्षेत्र में पड़...