जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- करपी, निज संवाददाता। करपी थाना के प्रवेश द्वार के सामने पुलिस प्रशासन द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सघन जांच की गई। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं अन्य वाहनों की जांच के दौरान कई चालकों से जुर्माना वसूला तथा कई लोगों के चालान काटे गए। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और हेलमेट, सीट बेल्ट तथा वाहन के आवश्यक कागजात साथ रखने की सला...