नई दिल्ली, जुलाई 9 -- मानहानि मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा भाजपा विधायक करनैल सिंह के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सुनवाई को 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत के सामने शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि गवाह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अदालत ने पूर्व समन साक्ष्य के लिए 18 जुलाई का दिन तय किया है। -- यह है पूरा मामला जैन का आरोप है कि 19 जनवरी को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान करनैल सिंह ने उनके खिलाफ झूठे और प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाले बयान दिए थे। जैन के मुताबिक, सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने उनके घर से 38 किग्रा सोना बरामद किया। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि उनके नाम 1100 एकड़ जमीन है, जो कथित तौर पर भ्रष्टाचार और धनशोधन...