गुमला, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। सरना नवयुवक समिति द्वारा जिलिंगटोली गांव में आज खेलकूद और जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सरहुल पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ भगत और प्रेम प्रकाश उरांव ने किया। फुटबॉल का फाईनल मैच करनी बनाम टाटी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनो टीम बराबरी पर रही। में पेनाल्टी शूटआउट में करनी ने टाटी को 5-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उधर प्रतियोगिता में बालक- बालिका वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ सुई-धागा रेस, चम्मच रेस, गणित रेस, कुर्सी रेस, घड़ा फोड़ रेस सहित कई र्स्पधाएं आयोजित की गईं। विजेता व उपविजेताओं को खस्सी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जून उरांव...