बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। परोरा पंचायत क्षेत्र के डुमरी ग्राम निवासी 33 वर्षीय सुनील कुमार सहनी की मौत तीन दिन पहले करनाल में एक चिमनी पर हो गयी थी। सुनील डुमरी ग्राम निवासी स्व. अर्जुन सहनी का पुत्र बताया जाता है। वह तीन माह से चिमनी पर मजदूरी करता था। वहां अचानक बीमार पड़ने पर चिमनी मालिक द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। करनाल से उसके ग्रामीण साथियों के द्वारा उसके शव को शनिवार की रात ग्राम परोरा लाया गया। मृतक की पत्नी व चार बच्चे शव से लिपट दहाड़ मारकर रो पड़े। ग्रामीणों ने पंचायती बैठा पीड़ित परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग रखी जिसमें एक लाख पच्चीस हजार रुपये पीड़ित परिवार को देने का फैसला लिया गया। फैसला के बाद रात में ही परिजनों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर द...