काशीपुर, जुलाई 18 -- काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में गुलदार की दस्तक से दहशत का माहौल है। गुलदार ने एक घर के अहाते में बंधे चार माह के बछड़े को हमला कर मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है। गुरुवार की रात करनपुर निवासी गुरविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह का बछड़ा घर के अहाते में बंधा था। देर रात बछड़े को गुलदार उठाकर ले गया। जब गुरविंदर शुक्रवार को सुबह उठा। तब उसको बछड़े का शव खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद उसने मामले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है। ग्रामीणों पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से लिखित में शिकायत देने की बात कही है। वन बीट अधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मौका मुआयना कर उच्च अधिकारिय...