जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- संथाल आदिवासियों के महामिलन समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई गई। करनडीह में जिल जोम 29-30 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद लगातार पूर्वी सिंहभूम जिले में जिल जोम का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि जिल जोम समारोह आदिकाल से ही चली आ रही संथाल समाज की ऐसी पारंपरिक महामिलन समारोह है, जिसमें गांव की ब्याही बेटियों के सम्मान में गांव-गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। गांव के सभी घरों की बेटियों को निमंत्रण देकर बुलाया जाएगा और गांव में संथालों के पूजा स्थल जाहेरथान में एक साथ पूरे गांव की बेटियों के लिए भोज का आयोजन किया जाएगा। यह भोज शाम को सूरज ढलने के बाद आयोजित होता है, जिसमें गांव के हर घर की ब्याही बेटियों को दामाद के साथ भोज खिलाया जाता है। हर पांच साल के अंतराल में इस समारोह का आयोजन सभी संथाल आदिवासी बहुल ...