नई दिल्ली, मई 16 -- करण जौहर ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे भी शामिल हैं। कई बार करण को इस वजह से ट्रोल भी किया गया है। उन्हें नेपो किंग भी कहा जाता है। करण को द फेस ऑफ बॉलीवुड हेट टैग दिया गया है और इस पर उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि वह आगे भी स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे।आउटसाइडर्स के साथ काम करने पर लोग नहीं बोलते करण ने कहा, 'सिनेमा के कुछ बुद्धिजीवी जो बाकी लोगों के बारे में तो बोलेंगे लेकिन अगर बात धर्मा प्रोडक्शंस की हो तो वे कुछ नहीं कहेंगे।' करण ने कहा कि वह डायरेक्टर नीरज घायवान के साथ काम कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया। करण ने नीरज की फिल्म अजीब दास्तान को प्रोड्यूस किया था और अब वह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट होमबाउंड को भी प्...