नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से वो अपने वजन को लेकर चर्चा में थे। करण जौहर के वजन में अचानक कमी आई है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना था कि करण जौहर ने ड्रग्स की मदद से वजन कम किया है। अब करण जौहर ने अपने वजन को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने बताया कि वो एक ऐसी मेंटल कंडीशन से गुजर रहे हैं जहां उन्हें अपने ही शरीर को देखकर घिन आती है। अपने शरीर को देख करण जौहर को आती है घिन राज शमानी के साथ खास बातचीत में करण जौहर ने बताया, "मुझे बॉडी डिस्मोरफिया है। ये एक ऐसी कंडीशन है जहां आप अपने आपको बिना कपड़ों के शीशे में नहीं देख पाते। ऐसा तब होता है जब आप अपने शरीर पर शर्म आती है और आप बिना कपड़ों के असहज महसूस करते हैं। मैं अब भी अपने शरीर को देखकर अच्...