बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- गोयनका कंपाउंड निवासी पॉटरी उद्यमी चौधरी दलबीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करण चौधरी की बचपन से क्रिकेट में रुची थी। इसी के चलते उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ करण की क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करा दी थी। इसी के साथ करण ने जिला व प्रदेश स्तरीय की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2023 की तरह इस बार भी वह रणजी की टीम का हिस्सा हैं। करण चौधरी से मोबाइल पर हुई बातचीत में जानकारी मिली कि एक महीने से ट्रेनिंग ट्रायल चल रहा था। जिसमें यूपी की टीम के लिए 23 खिलाड़ियों का चयन हुआ। वह टीम में तेज गेंदबाज फोर्मेट में खेलते हैं। वर्ष 2023, 2024 और 2024 में उनका चयन यूपी टी-20 प्रीमियर लीग में भी हुआ था। अब कानपुर के ग्रीन पार्क में 15 से 18 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश की टीम के साथ और 25 से 28 को उड़ीसा की टीम के साथ मैच...