लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच करण मिश्रा की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत इंडियन क्रिकेट क्लब ने करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लखनऊ हंटर्ज क्लब को 177 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। प्लेफिट मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन क्लब ने सात विकेट खोकर 394 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 21 चौके, नौ छक्के की सहायता से करण मिश्रा ने 104 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। जवाब में लखनऊ हंटर्ज क्लब की टीम सभी विकेट खोकर 217 रन ही जोड़ सकी। मो.फैज ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। इंडियन क्लब की ओर से सैयद अली हसन ने पांच विकेट चटकाए। आकर्ष गुप्ता और लव सिंह को दो- दो विकेट मिले। इसी टूर्नामेंट के अन्य लीग मुकाबलों में विजन क्रिकेट क्लब ने राज गार्डन को सात विकेट से, हिंदुस्तान फायर क्लब...