नई दिल्ली, जून 18 -- करण जौहर का शो द ट्रेटर्स इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में कई टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया स्टार्स हैं। शो को अब तक दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके ट्विस्ट और टर्न्स भी दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। करण कुंद्रा जो इस शो का हिस्सा थे, वह भी शो से निकल गए हैं। करण के इतनी जल्दी बाहर होने से सब काफी हैरान हैं। अब करण ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का उनके आउट होने पर कैसा रिएक्शन था।क्या बोली थीं तेजस्वी करण ने द फिल्मी विंडो से बात करते हुए कहा, 'तेजू ने मुझे कहा कि ये छल कपट, ये पीठ-पीछे चुगली करना तेरे बस की बात ही नहीं है। करण ने यह भी बताया कि तेजस्वी ने बिग बॉस 15 के दौरान भी इसी तरह की फीलिंग्स शेयर की थीं।' करण ने वहीं किसी दूसरे इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अलग फॉर्मेट क...